Maharajganj

खाना खाने के बाद जंगल के तरफ गए व्यक्ति की मिली लाश, जंगली जानवर के हमले में मौत की आशंका... एसओ बोले पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मौत का कारण

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर फुलवरिया के निवासी रामनाथ गुप्ता की लाश जंगल में मिली है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को दिए तहरीर में रामनाथ गुप्ता के पुत्र सुरेश गुप्ता ने बताया कि मेरे पिताजी मंगलवार को खाना खाने के बाद करीब रात आठ बजे बेलासपुर गांव के पूरब जंगल में गए हुए थे। देर रात नहीं लौटने पर खोजबीन किया गया लेकिन नहीं मिले। बुधवार को सुबह करीब चार बजे कुछ लोगो को साथ मे लेकर खोज बीन किया तो बेलासपुर जंगल मे जंगली जानवरों द्वारा हमले से मृतक अवस्था में पड़े हुए थे। जिनको हम लोग उठाकर अपने घर विशुनपुर फुलवरिया गांव में लाये।
इस पूरे मामले में कोल्हूई एसओ अभिषेक सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि जंगली जानवर के हमले से मौत हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील